Story Content
आज पूरे भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' में भी गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. इस जश्न में कई बॉलीवुड सेलेब्स जुटे थे. इस जश्न में सलमान खान से लेकर अजय देवगन तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए.
खाना अपने परिवार के साथ पार्टी में पहुंचे हैं पत्नी बेटी सुहाना और बेटे इब्राहिम के साथ पार्टी में नजर आए हैं. वहीं किंग खान की सास सविता छिब्बर भी नजर आई. इसके अलावा सलमान खान अपनी भांजी अलिजेह के साथ फेस्टिवल में शामिल हुए. इस खास सेलिब्रेशन में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ शामिल हुईं. इतना ही नहीं कपल एथनिक लुक में परफेक्ट लग रहे हैं वही सिनेमा के बड़े स्टार दीपिका और रणवीर भी एक साथ नजर आए हैं जो की काफी अच्छे लुक में दिख रहे हैं.
हाल ही में शाहरुख खान की रिलीज हुई फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली अपनी पत्नी प्रिया के साथ फेस्टिवल में शामिल हुए. 'जवां' की लीड एक्ट्रेस नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवन के साथ नजर आईं. 'एवरग्रीन' एक्ट्रेस रेखा भी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान जूही चावला पति जय मेहता के साथ फेस्टिवल में शामिल हुई थीं.
इस फेस्टिवल में करिश्मा कपूर लाल ड्रेस में किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. वहीं एक्टर अर्जुन कपूर भी बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. फिल्ममेकर रोहित शेट्टी और एक्टर अजय देवगन भी इस फेस्टिवल के दौरान बेहद कूल अंदाज में नजर आए. वहीं, शाहिद कपूर ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.