Story Content
विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. अब जैसे ही इसका टीजर आया है तो दर्शक उत्साह से भर गए हैं. फिल्म के टीजर में विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग की झलक साफ देखी जा सकती है और अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म आने वाले समय में धमाल मचा सकती है.
विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग
'सैम बहादुर' के टीजर में विक्की कौशल भी भारतीय सेना की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं. फिल्म में विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म भी असल जिंदगी के किरदार पर आधारित है. टीजर में विक्की कौशल दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनकी डायलॉग डिलिवरी कमाल की है. टीजर में फातमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अवतार में नजर आ रही हैं.
इंदिरा गांधी का किरदार
फिल्म की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. सैम मानेकशॉ ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ. आपको बता दें कि 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं उनकी पत्नी के किरदार में सान्या मल्होत्रा नजर आ रही हैं. वहीं फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी के किरदार में हैं. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.