Hindi English
Login

बादशाह को भेजा गया समन, जानिए क्या है मामला

मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने बादशाह को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 30 October 2023

मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने बादशाह को पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस ने कहा कि 40 बॉलीवुड कलाकारों को भी समन किया जा सकता है और मशहूर अभिनेता संजय दत्त को भी आरोपी बनाया जा सकता है.

ऐप का प्रमोशन

ये मामला FairPlay नाम के ऐप से जुड़ा है. सूत्रों के मुताबिक, बादशाह ने ही इस ऐप का प्रमोशन किया था. इसी वजह से उन्हें समन भेजा गया है और पूछताछ के लिए बुलाया गया है. आरोप है कि फेयरप्ले नाम का ऐप आईपीएल दिखा रहा था, जबकि उसके पास किसी भी तरह की स्ट्रीमिंग की इजाजत नहीं थी.

कॉपीराइटर का मामला दर्ज

इस मामले में वायाकॉम की शिकायत पर महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने फेयरप्ले पर डिजिटल कॉपीराइटर का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में 40 बॉलीवुड एक्टर्स को समन किया जा सकता है. इस एप्लीकेशन का प्रमोशन बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी किया है, इसलिए उन्हें भी समन भेजा जा सकता है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.