Story Content
वैशाख माह का विनायक चतुर्थी व्रत आज है. विनायक चतुर्थी का व्रत रखने और गणेश जी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इतना ही नही इस दिन व्रत रखने से गणेश जी आपके सभी विघ्न हर लेते है.
विनायक चतुर्थी आज
आपको बता दें कि, विनायक चतुर्थी के दिन व्रत रखते है और गणेश जी का पूजन करते है. विनायक चतुर्थी व्रत हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को होती है और संकष्टी चतुर्थी व्रत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है. विनायक चतुर्थी का व्रत रखने और गणेश जी की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती है. साथ ही सुख, सौभाग्य, सफलता एवं समृद्धि प्राप्त होती है. संकट और कष्ट दूर होते है.
व्रत की पूजा विधि
विनायक चतुर्थी पूजा के दौरान ओम गं गणपतये नम: मंत्र का जाप जरूर करें. अपनी पूजा इस प्रकार शुरू करें स्नान के बाद साफ वस्त्र पहनें. संभव हो तो लाल या गुलाबी रंग का कपड़ा पहनें. अब आप हाथ में जल, फूल और अक्षत लेकर विनायक चतुर्थी व्रत एवं पूजा का संकल्प करें. पूजा के शुभ मुहूर्त में पीले रंग वाली चौकी पर गणेश जी की स्थापना करें. फिर उनको लाल फूल, अक्षत, फल, शक्कर, धूप, दीप, गंध, माला आदि अर्पित करें. इसके बाद दूर्वा की 21 गांठ उनके मस्तक पर चढ़ाएं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.