Story Content
हर सुबह प्रकाश लाने वाले सूर्य को हिंदू धर्म में देवता माना जाता है. भक्त सूर्य देव के संबोधन से उनकी पूजा करते हैं. रोज सुबह उन्हें जल चढ़ाकर उनकी पूजा की जाती है. वैसे तो सप्ताह के सातों दिन सूर्य की पूजा करना शुभ माना जाता है, लेकिन रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य देना बहुत शुभ माना जाता है. पुराणों में माना जाता है कि सूर्य अपने सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर चलता है और एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश भी करता है. हर राशि में इनका प्रभाव अलग-अलग माना जाता है. लेकिन रविवार के दिन सभी भक्त कुछ विशेष मंत्रों के जाप और पूजा से उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.
ऐसे करें पूजा
अहि सूर्य देव सहस्रंशो तेजो राशि जगतपट्टे
अनुकंपा माँ भक्त गृहनार्द्य दिवाकर:
Om सूर्य नमः, Om आदित्याय नमः, Om नमो भास्कराय नमः
अर्घ्य समरपयामी
सूर्य देव की पूजा का महत्व
भगवान सूर्य देव एक ऐसे देवता हैं जो नियमित रूप से साक्षात दर्शन देते है. ज्योतिषियों की मानें तो करियर और कारोबार में उन्नति और प्रगति के लिए सूर्य का मजबूत होना जरूरी है. सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए रविवार के दिन पूजा-पाठ करने और मंत्र जाप से वे शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.