Hindi English
Login

काली पड़ गई आर्टफिशियल ज्वेलरी को आप ऐसे कर साफ, बेस्ट रहेगी ये टिप्स

आजकल की लड़कियां आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करती है। कुछ वक्त के बाद उनका रंग काला पड़ जाता है। जिसके चलते वो उन ज्वेलरी को फेंकने पर मजबूर हो जाती है।

Advertisement
Instafeed.org

By Tarun Yadav | Delhi, Delhi | लाइफ स्टाइल - 31 August 2024

आजकल की लड़कियां आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करती है। कुछ वक्त के बाद उनका रंग काला पड़ जाता है। जिसके चलते वो उन ज्वेलरी को फेंकने पर मजबूर हो जाती है। ऐसे में जो लोग आर्टिफिशियल पहनना पसंद करते हैं। वो अपनी काली पड़ी ज्वेलरी को फिर से सही कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही आसान टिप्स के बारे में यहां, जिसके जरिए आप काली पड़ चुकी ज्वेलरी को फिर से सही करके पहन सकते हैं।

- काली पड़ गई ज्वेलरी को फिर से पहला जैसा करने के लिए आप बेकिंग सोड़ा और पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में पहले बेकिंग सोड़ा लेना होगा और फिर उसमें पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा, जिसमें आप अपनी ज्वेलरी को डाल सकते हैं। फिर किसी  पुराने टूथब्रश या मुलायम कपड़े की मदद से इसे साफ कर सकते हैं।

- आप ज्वेलरी को पहले जैसा करने के लिए सिरका औऱ पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिरका औऱ पानी बराबर मात्रा में लेना होगा। फिर तैयार हुए पेस्ट में आप अपनी ज्वेलरी को डाल लें और फिर उसे अच्छे से रगड़े।

- आप एक पुराने टूथब्रश पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर भी अपनी ज्वेलरी साफ कर सकते हैं। फिर कुछ देर के बाद साफ पानी से ज्वेलरी को धो लें। आप साफ सुथरा कपड़ा लेकर ज्वेलरी को बाद में पोंछ दें।

- इतना ही नहीं आप बर्तन धोने वाले लिक्विड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक मुलायम कपड़े को बर्तन धोने वाले लिक्विड में डुबोने है और फिर ज्वेलरी पर हल्के हाथ से रगड़ना है। ऐसा करने से ज्वेलरी का कालापन दूर होगा और यह नई जैसी बनेगी।


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.