Story Content
दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं. आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं.
मेष राशि
इस सप्ताह व्यवसाय में प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगे. जॉब को लेकर रुके कार्य बनेंगे. मेष व कर्क राशि के मित्रों का सहयोग ले सकते हैं. स्वास्थ्य बुधवार को कुछ खराब रह सकता है. राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे. लाल व पीला रंग शुभ है. प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें.
वृष राशि
इस सप्ताह गुरु व मंगलवार के बाद चन्द्रमा रुके धन की प्राप्ति कराएंगे. इस वीक गृह निर्माण या वाहन क्रय करने की योजना बन सकती है. हरा व पीला रंग शुभ है. सुन्दरकाण्ड पढ़ते रहें. मैनेजमेंट व आईटी जॉब के कॅरियर में भी प्रगति की सम्भावना है. मसूर का दान करें.
मिथुन राशि
मंगलवार के बाद व्यवसाय सम्बंधित योजनाएं अपना पूर्ण रूप लेंगी. किसी रुके सरकारी कार्य में प्रगति से खुशी मिल सकती है. नीला व हरा रंग शुभ है. बैंकिंग व आईटी जॉब में प्रोमोशन के भी संकेत हैं. प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें. गुड़ का दान करें.
कर्क राशि
सप्ताह के प्रथम दिन चंद्रमास इसी राशि में हैं. मंगल शुभ रहेंगे. छात्र शिक्षा में सफलता की प्राप्ति करेंगे. व्यवसाय में सफल रहेंगे. भगवान विष्णु जी की उपासना करते रहें. मन आध्यात्मिक विचारों से ओत प्रोत रहेगा. प्रतिदिन तिल का दान करें. नीला व बैगनी रंग शुभ है.
सिंह राशि
स्वामी सूर्य नवम व गुरु अष्टम होकर इस सप्ताह मीडिया, आईटी व बैंकिंग जॉब के कॅरियर में विशेष प्रगति दे सकते है. चन्द्र का कर्क गोचर राजनीतिज्ञों को विशेष लाभान्वित कर सकते हैं. पीला व नारंगी रंग शुभ है. बुधवार को किसी रुके धन की प्राप्ति हो सकती है. प्रतिदिन तिल दान करते रहें.
कन्या राशि
सूर्य व मंगल शुभ रहेंगे. इस सप्ताह के प्रथम दिन चन्द्रमा इसी राशि से एकादश है. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. प्रतिदिन पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें. जांब में कोई नवीन कार्य व रुके धन का आगमन होगा. संतान प्रगति करेंगे. बैगनी व हरा रंग शुभ है. सुंदरकांड का पाठ करें.
तुला राशि
इस सप्ताह के प्रथम दिन चन्द्रमा का इस राशि से दशम व सूर्य का मेष गोचर व्यवसाय में प्रगति को लेकर प्रसन्न करेगा. शुक्र व मंगल गोचर बैंकिंग व मीडिया जॉब में चन्द्रमा के तुला यानी मंगलवार के बाद विशेष लाभ प्रदान करेंगे. भगवान विष्णु जी की पूजा करते रहें. माता पिता का आशीर्वाद लाभ प्रदान करेगा. धन का आगमन होगा. सफेद व हरा रंग शुभ है.
वृश्चिक राशि
मंगल मेष व शनि कुम्भ राशि में है. राशि स्वामी मंगल शुभ है. व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी. छात्र शिक्षा में प्रगति से प्रसन्न रहेंगे. इस सप्ताह परिवार संग कोई बड़ा धर्मिक अनुष्ठान कर सकते हैं. नारंगी व हरा रंग शुभ है. पॉलिटिक्स में लाभ संभावित है.
धनु राशि
तृतीय शनि व अष्टम चन्द्रमा व्यवसाय को बढ़ाएगा. स्वास्थ्य बेहतर होना प्रारम्भ हो जाएगा. मंगलवार के बाद चन्द्रमा सिंह में रहकर जॉब में पदोन्नति को लेकर कोई नया प्रस्ताव दे सकता है. जॉब में मेष व मकर राशि के उच्चाधिकारियों के सहयोग से खुश रहेंगे. सप्ताह के आरम्भ में उच्चाधिकारियों से लाभ है. आसमानी व सफेद रंग शुभ है.
मकर राशि
शनि इसी राशि से द्वितीय व गुरु तृतीय हैं. मंगल व सूर्य प्रत्येक कार्यों में उन्नति देंगे. मेष का राहु भी अनुकूल हैं. आसमानी व हरा रंग शुभ है. प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करते रहें. बुधवार को तिल व उड़द का दान करें. व्यवसाय में कई दिनों से रुके उद्देश्य की पूर्ति होगी. गृह निर्माण सम्बन्धी कार्य पूर्ण होगा.
कुम्भ राशि
गुरु मीन व चन्द्रमा मित्र राशि कर्क में हैं. इस सप्ताह पॉलिटिक्स में आशातीत सफलता मिलेगी. मंगलवार के बाद गृह निर्माण सम्बन्धी कोई कार्य प्रारंभ होगा. भगवान विष्णु जी की नियमित पूजा करें. सफेद व हरा रंग शुभ है. जॉब व व्यवसाय में लाभ मिलेगा. बुधवार को गाय को पालक खिलाएं. बड़े भाई का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेते रहें.
मीन राशि
शनि द्वादश व गुरु अब इसी राशि में हैं. इस सप्ताह विवादों से बचना होगा. छात्र लाभान्वित होंगे. मंगलवार के बाद सिंह का चन्द्रमा आर्थिक सुख में प्रगति दे सकता है।हरा व पीला रंग शुभ है. छात्र प्रगति करेंगे. गुड़ का दान करें. सुन्दरकाण्ड का नियमित पाठ करें व भगवान शिव जी की पूजा करें.
Comments
Add a Comment:
No comments available.