Hindi English
Login

Holi 2022: कब है होली, जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

देश के तमाम राज्यों में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में जानिए किस तारीख को है होली का त्यौहार और क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त?

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | लाइफ स्टाइल - 15 March 2022

रंगों के त्योहार होली का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. यह एक ऐसा त्योहार है जब दुश्मन भी गले मिलते हैं और गले मिलते हैं. होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में होली का त्योहार कई दिन पहले से ही शुरू हो जाता है. कभी फूलों से तो कभी गुलाल तो कभी लट्ठमार होली भी खेली जाती है. इस त्योहार के लिए खासकर लोग छुट्टी लेकर घर पहुंच गए हैं और उनके साथ होली मना रहे हैं. गौरतलब है कि साल का सबसे बड़ा और पहला त्योहार होली हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें:- Delhi: राजधानी में डेंगू का खतरा बढ़ा, जानिए कैसे कर सकते हैं इससे बचाव

कब होगा होलिका दहन?

कहा जाता है कि होलिका की अग्नि से अहंकार और बुराई का नाश हो जाता है. होली की कथा के अनुसार भद्रा काल में होलिका दहन को अशुभ माना जाता है. वहीं ऐसी भी मान्यता है कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को ही होलिका दहन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- Hijab Row : हाईकोर्ट ने हिजाब बैन के खिलाफ खारिज की याचिकाएं, कहा- इस्‍लाम में हिजाब पहनना जरूरी नहीं

होली तिथि और मुहूर्त 

- इस साल होलिका दहन 2022 17 मार्च को किया जाएगा.

- एक दिन बाद 18 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी.

- होलिका दहन का मुहूर्त इस बार रात 9.03 बजे से रात 10.13 बजे तक रहेगा.

- पूर्णिमा तिथि 17 मार्च को सुबह 1.29 बजे शुरू होगी और 18 मार्च को पूर्णिमा तिथि को दोपहर 12:46 बजे समाप्त होगी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.