Hindi English
Login

Horoscope: इन 5 राशियों को आता है जबरदस्त गुस्सा, इनके क्रोध से बचकर रहें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम सभी 12 राशियों में विभाजित हैं. हमारे नाम का पहला अक्षर बता देता है कि हम किस राशि से संबंधित है. ज्योतिष शास्त्र में उग्र और पाप ग्रह से पीड़ित राशियों को क्रोध अधिक आता है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | लाइफ स्टाइल - 27 April 2022

जब किसी राशि पर पाप और उग्र ग्रह की दृष्टि पड़ती है तो व्यक्ति को बात-बात पर गुस्सा आता है. गुस्सा दिलाने में मंगल, राहु और केतु की अहम भूमिका होती है. इन सब के साथ यदि शनि भी अशुभ हो जाएं तो व्यक्ति की भाषा-बोली में भी कड़वाहट आ जाती है.

धनु राशि
धनु राशि वालों के साथ अच्छी बात ये है कि भले ही ये लोग कितना भी नाराज हो जाएं, इन्हें अपनी गलती का एहसास जल्द ही हो जाता है. गुस्सा ठंडा होने पर आप इन्हें समझाएं और बताएं कि उनका इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है. अच्छा होगा कि आप इनका गुस्सा बढ़ने ही ना दे.

वृषभ राशि
इस राशि के लोग काफी साहसी और ऊर्जावान होते हैं. इन्हें गुस्सा भी जल्दी आता है. इन्हें छोटी सी बात भी बुरी लग जाती है. गुस्से में इन्हें अपने बोलने पर नियंत्रण नहीं रहता और ये सामने वाले को काफी कुछ भला-बुरा कह जाती हैं. इन्हें शांत करना काफी मुश्किल हो जाता है. इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. अधिक गुस्सा आने के कारण कभी-कभी इन्हें दांपत्य जीवन में भी परेशानी उठानी पड़ती है. 

सिंह राशि
इस राशि के लोगों को काफी जल्दी गुस्सा हो जाती हैं. ये काफी इमोशनल भी होते हैं. इन्हें जरा सी भी बात बुरी लग जाती है. गुस्से में ये अपने आप पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं और सामने वाले से अपना रिश्ता तक तोड़ लेते हैं. लव रिलेशन में इन्हें मुश्किल आती है. 

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग तेज-तर्रार और मजबूत व्यक्तित्व वाले होते हैं. ये लोग अपना गुस्सा आसानी से जाहिर नहीं करते हैं और अपने बहुत दिनों तक मन में अपनी भावनाएं रखते हैं. ये लोग जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और उन्हें वो कैसे प्राप्त कर सकते हैं. कुछ भी गलत होने पर इनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. ये लोग आसानी से नाराज नहीं होते हैं, लेकिन जब होते हैं, तो इन्हें काबू करना मुश्किल होता है. ये जिनको पसंद नहीं करते हैं, उसकी बेइज्जती करने से भी पीछे नहीं हटते है.

मकर राशि
मकर राशि के लोग गुस्से में अपना आपा खो देते हैं. कभी-कभी ये गुस्से में कुछ खतरनाक काम भी कर देते हैं. ये जिस व्यक्ति पर गुस्सा करते हैं उसे नीचा दिखाने का पूरा प्रयास करते हैं. बहुत ज्यादा गुस्सा आना मकर राशि वालों की सबसे बड़ी कमजोरी है. मकर राशि के ज्यादातर लोग बहुत जिम्मेदार स्वभाव के होते हैं. अच्छा होगा कि आप इनके गुस्से को रचनात्मक तरीके से कम करने की कोशिश करें. इनकी नकारात्मक ऊर्जा को किसी और काम में लगवाने की कोशिश करें. बात करने से भी इन लोगों का गुस्सा आसानी से शांत हो जाता है. आप इन्हें मेडिटेशन क्लास लेने की भी सलाह दे सकते है.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.