Story Content
इस्लाम धर्म के अंदर सबसे पवित्र रमजान के पूरे महीने रोजे रखने और बाद में नया चांद देखने के अवसर पर ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का त्योहार मनाया जाता है. यह रोजा तोड़ने के त्योहार के तौर पर भी काफी प्रसिद्ध है. पिछली बार की तरह इस बार भी कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए ये त्योहार मनाया जा रहा है. इस बार इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक ईद (Eid Mubarak 2021) 14 मई को पूरे देशभर में मनाई जा रही है.
इस दौरान फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलान मुफ्ती मुकर्रम ने अपनी बात रखते हुए बताया कि दिल्ली के अलावा कई देश के किसी भी हिस्सों में ईद का चांद दिखाई नहीं दिया है. इसलिए ईद 14 मई को मनाई जा रही है. वैसे देखा जाए तो कोरोना वायरस के चलते आप अपनों से गले तो मिलने बाहर नहीं निकल पाएंगे लेकिन यहां जानिए घर बैठे उन्हें कैसे शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. चुपके से द की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
ईद मुबारक, Happy Eid 2021
2. रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक
3. अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत क़ुबूल करें|
ईद मुबारक
4. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
5. रमजान ईद चांद से भी ज्यादा रोशन हो आपको,
आपका हर एक दिन का रोजा हो प्यार से भरा,
अल्लाह कबूल करें आपकी हर नमाज और सभी, मन्नतें यही दुआ करते हैं,
अल्लाह से हम आपकी!
Eid Mubarak
Comments
Add a Comment:
No comments available.