Hindi English
Login

वैलेंटाइन डे के मौके पर ऐसे करें अपने पार्टनर से इजहार, हर तरफ फैलेगा प्यार

आज दूनिया भर में वेलेंटाइन डे बेहद ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज लवर्स एक-दूसरे से प्यार भरी बातें करते हुए दिखाई देते हैं। इस खास दिन यदि आप अपने पार्टनर को स्पेशल करवाना चाहते हैं तो उसका एक तरीका हम आपको बताते हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Delhi, Delhi | लाइफ स्टाइल - 14 February 2024

आज दूनिया भर में वेलेंटाइन डे बेहद ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज लवर्स एक-दूसरे से प्यार भरी बातें करते हुए दिखाई देते हैं। इस खास दिन यदि आप अपने पार्टनर को स्पेशल करवाना चाहते हैं तो उसका एक तरीका हम आपको बताते हैं। आज आप उन्हें प्यार भरे कुछ ऐसे स्पेशल मैसेज भेजे जिससे उनका दिन बन जाए। 


-  कभी ये प्यार हंसाता है, कभी बहुत रुलाता है,

हर पल आपका एहसास दिलाता है ये प्यार,

तुम ही तो हो मेरे लिए सबसे बढ़कर यार।

Happy Valentine's Day...


- तुम्हारे साथ हर पल बिताना आसान है

और तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने का फैसला करना और भी आसान है

विल यू बी माई फॉरएवर वैलेंटाइन


- कुछ सोचूं तो तेरा ही ख्याल आता है,

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है,

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,

तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है।

Happy Valentine's Day...


-मेरे लिए घर चार दिवारी नहीं है

मेरे लिए घर तुम्हारा होना है

हैप्पी वैलेंटाइन डे, माई वैलेंटाइन!


-करनी है खुदा से गुजारिश 

तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी न मिले

हर जनम में साथी हो तुम जैसा

या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले

हैप्पी वैलेंटाइन डे, माई वैलेंटाइन!


- तुम्हारे आने से मेरी जिंदगी हो गई कितनी खूबसूरत,

दिल में बसाई है मैंने बस तुम्हारी ही सूरत,

कभी भी नहीं जाना दूर मुझसे भूलकर भी,

क्योंकि मुझे हर कदम पर है तेरी काफी जरूरत।

Happy Valentine's Day...

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.