Story Content
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खराब लाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र में ही बाल पकने लग जाते हैं। ऐसे में बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स हम इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनका कोई असर नहीं दिखता। आज हम आपको घरेलू तरीके से सफेद बाल काला करने के बारे में बताएंगे। नारियल तो आप सब खाते होंगे और इसका छिलका कूड़े में ही जाता होगा लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नारियल का छिलका आपके सफेद बालों को काला कर सकता है। बालों पर नारियल के छिलके का इस्तेमाल बहुत लोग करते हैं जिससे कि प्राकृतिक रूप से सफेद बाल काले हो जाते हैं तो चलिए जानते हैं कि किस तरह नारियल के छिलके से बालों के लिए हेयर डाई बनाया जा सकता है।
नारियल के छिलके का हेयर डाई
प्राकृतिक हेयर डाई बनाने के लिए नारियल के छिलके को रेशों सहित साफ कर लें। इसे किसी बर्तन में डालकर काला होने तक भुन लीजिए। जब छिलके पककर भुन जाएं तो इन्हें आंच से उतारकर अलग रख दें।अब इन छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और मिक्सर में डालकर पीस लें। इस तरह आपका नारियल के छिलके का पाउडर तैयार हो जाएगा जिसे हेयर डाई की तरह बालों पर लगाया जा सकता है।
इस हेयर डाई को बालों पर लगाने के लिए इस नारियल के छिलके के पाउडर में एलोवेरा जेल और सरसों का तेल मिलाएं। इसका पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं। इस हेयर डाई को सफेद बालों पर आधे घंटे तक लगाने के बाद बालों को धोकर साफ कर लें। बालों पर काला रंग दिखने लगेगा।
ये घरेलू नुस्खे भी है असरदार
- अगर आपके बाल उम्र से पहले सफेद हो गए हैं, तो आप मेहंदी और इंडिगो पाउडर मिलाकर बालों पर लगा लें तो इस तरह से आपके बाल काले हो जाएंगे बराबर मात्रा में मेहंदी और इंडिगो पाउडर को पानी के साथ मिला लीजिए और इसे 30 से 40 मिनट सर पर लगाएं रखें इसके बाद हेयर वॉश कर लीजिए।
- नियमित रूप से काली चाय से बाल धोने से सफेद बालों को काला करने में अच्छा प्रभाव पड़ सकता है। बालों को कॉफी से भी धोया जा सकता है।
- करी पत्ता बालों को काला करने में कारगर है।
- करी पत्ते को नारियल के तेल में पकाया जा सकता है और इस तेल से हफ्ते में 2 से 3 बार बालों की मालिश की जा सकती है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.