कोविड: बंगाल में मिला ट्रिपल म्यूटेंट मचा रहा हाहाकार, जानें इससे वैक्सीन पर क्या होगा असर

देशवासियों के मन में डबल म्यूटेंट और ब्रिटेन, ब्राजील समेत अन्य देशों से आए वैरिएंट चिंता का विषय बने हुए थे, लेकिन अब कोरोना के एक नए स्वरूप B.1.618 या ट्रिपल म्यूटेंट ने चिंताएं बढ़ा दी हैं.

  • 1954
  • 0

कोरोना वायरस की 'दूसरी लहर' का कहर जारी है. देश में इस समय कोरोना वायरस भयावह रुप से फैला हुआ है. फिलहाल देशवासियों के मन में डबल म्यूटेंट और ब्रिटेन, ब्राजील समेत अन्य देशों से आए वैरिएंट चिंता का विषय बने हुए थे, लेकिन अब कोरोना के एक नए स्वरूप B.1.618 या ट्रिपल म्यूटेंट ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. यह वैरिएंट पश्चिम बंगाल में बड़े स्तर पर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि वायरस का यह प्रकार अन्य रूपों की तुलना में ज्यादा संक्रामक हो सकता है. जानकार फिलहाल इसके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.

ये भी पढ़े:कोरोना के चलते स्वामी नित्यानंद ने बंद किए कैलाशा के बॉर्डर्स, भक्तों को नहीं मिलेगी आने की अनुमति

डबल म्यूटेंट के बाद ट्रिपल म्यूटेंट बरसा रहा कहर

मिली जानकारी के मुताबिक वायरस के इस प्रकार की जानकारी नाम में ही है. कहा जा रहा है कि इसमें वायरस के तीन म्यूटेशन शामिल हैं. ट्रिपल म्यूटेंट वैरिएंट को भारत में पहचान में आई SARS-CoV-2 की दूसरी लाइनेज कहा जा सकता है. इसे B.1.618 कहा जा रहा है और यह ज्यादातर पश्चिम बंगाल में फैल रहा है.

दूसरे वैरिएंट से हो सकता है ज्यादा खतरनाक

कोरोना वायरस का यह प्रकार कितना घातक है, इस बात की सही जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में एक्सपर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि यह दूसरे वैरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा संक्रामक है. वही डॉक्टर्स का कहना है कि 'यह और ज्यादा तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है. यह लोगों को जल्दी बीमार बना रहा है.'

ये भी पढ़े:देश में कोरोना के 3.32 लाख से अधिक नए मामले आए सामने, ICU में आग लगने से हुई 13 संक्रमितों की मौत

वैक्सीन पर क्या होगा असर?

इस वैरिएंट के मिलने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही सामने आया कि इसका वैक्सीन कार्यक्रम पर क्या असर होगा. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपर्ट्स इस बात पर चिंता जताते हैं कि इसका असर वैक्सीन की प्रभावकारिता पर पड़ सकता है. क्योंकि नए वायरस में बड़ा म्यूटेशन है, जिसे E484K कहा जाता है. कहा जाता है कि यह इम्यून सिस्टम से बचकर निकलने में मदद करता है. इससे पहले E484K ब्राजील और दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट्स में पाया गया था. हालांकि, कई जानकार इसपर अभी अधिक प्रयोग किए जाने की बात कहते हैं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT