Story Content
वैलेंटाइन वीक में 9 फरवरी के दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। जिसमें हर कोई इस दिन चॅाकलेट के साथ अपने प्यार के रिश्तों में मिठास भरता हैं। यही नहीं चॉकलेट डे पर सभी अपने पार्टनर और स्पेशल दोस्तों को चॉकलेट्स गिफ्ट देते है। यही नहीं आप इस दिन उन्हें कुछ गिफ्ट्स देकर इसे यादगार बना सकते है। ऐसे में आप इस चॉकलेट डे आप कुछ अनोखे तरीके से अपने पार्टनर को चॉकलेट्स देकर अपने इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।
चॉकलेटसे बना बुके
गिफ्ट में चॉकलेट्स के पैकेट्स देना तो आम बात है लेकिन इस चॉकलेटडे आप कुछ नया ट्राइ कर सकते है। वही इस दिन को खास और यादगार बनाने के लिए आप चॅाकलेट से बना बुके अपने पार्टनर को देकर अपनी फीलिंग्स का इजहार कर सकते हैं।
दें खूबसूरत चॉकलेट बॅाक्स
हममे से कई लोग चॅाकलेट बॅाक्स के अंदर चिट्स पर मैसेज लिखकर अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं। वही इस दिन को खास बनाने के लिए आप एक बड़े से बॅाक्स में चॉकलेटके साथ अपने पार्टनर के पंसद की और भी कई चीजे डालकर उसे डेकोरेट कर सकते हैं।
चॉकलेट की बास्केट
चॉकलेट देने का ये तरीका थोड़ा पुराना तो है लेकिन काफी दिलचस्प है। इसके लिए आप इस चॉकलेट पर अपने पार्टनर के लिए बास्केट खरीदकर उसे सरप्राइज दे सकते है। यही नहीं उस बास्केट में आप अलग-अलग डिजाइन की चॉकलेट कुछ खास मैसेज के साथ रखें।
हैगिंग चॉकलेट
आपने अक्सर किसी न किसी खास मौकों पर तस्वीरों को क्लिप में लगाकर सजाया होगा। वही इस चॉकलेट डे पर आप इन क्लिप्स में अपने पार्टनर और अपनी रोमांटिक तस्वीरों के साथ छोटी-छोटी चॉकलेट लगाएं। जिससे इस चॉकलेट डे पर ये सरप्राइज आपके पार्टनर के दिन को यादगार बनाएगा।
चॉकलेट केक
अगर आपका पार्टनर केक, पेस्ट्री के शौकिन है तो उन्हें एक चॉकलेट केक गिफ्ट कर सकते हैं। जिससे आपके लिए ऐसा करना बहुत आसान रहेगा और आपके पार्टनर को भी बेहद पंसद आएगा।
Comments
Add a Comment:
No comments available.