Story Content
दुनिया में कई ऐसे बच्चों का जन्म होता है, जो अजीब बीमारियों से पीड़ित होते हैं. इनमें से कुछ ऐसे बच्चे भी होते है जो जन्म के तुरंत बाद बीमारी के शिकार हो जाते है. हालांकि कुछ बच्चे मौत को मात देकर जिंदगी में कई नए रिकार्ड्स बनाते हैं. इन्हीं बच्चों में से एक है अलेक्स. बता दें कि जब अलेक्स का जन्म हुआ था तब डॉक्टर्स ने साफ कर दिया था कि वो ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रह पाएगा, लेकिन अलेक्स ने सभी गलत साबित कर इस बार अपना चौथा बर्थडे मनाया है. अलेक्स का जन्म अजीबोगरीब बीमारी के साथ हुआ था, जिसकी वजह से उसका चेहरा कटहल जैसा फूल गया था.
ये भी पढ़े:आज फिर महंगा हुआ Petrol-Diesel , आप ऐसे चेक कर सकते हैं इनके दाम
डॉक्टर्स की भविष्यवाणी की गलत साबित
अलेक्स का जन्म सिस्टिक हाइग्रोमास के साथ हुआ था. इस बीमारी के कारण अलेक्स के चेहरे में पानी से भरे सिस्ट काफी बड़ा हो गया था. अलेक्स अपनी सिस्ट के कारण न तो बोल सकता था और न ही चल सकता था. यही नहीं, अल्सर की वजह से अलेक्स को सांस लेने और खाने में भी दिक्कत होती थी. जब अलेक्स का जन्म हुआ, तो उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह ज्यादा समय तक जी नहीं पाएगा.
अलेक्स ने मनाया चौथा जन्मदिन
अलेक्स के जन्म के बाद ही डॉक्टरों ने उसकी मौत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन अलेक्स ने सभी को गलत साबित कर दिया. संडे मिरर के मुताबिक, जन्म के बाद से अलेक्स की आठ सर्जरी हो चुकी हैं. अब अलेक्स ने लंदन के ग्रेट ऑरमंड स्ट्रीट अस्पताल में आठवीं सर्जरी के बाद अपना चौथा जन्मदिन मनाया. इसके अलावा पहली बार अलेक्स ने सभी भविष्यवाणियों को गलत ठहराया.
ये भी पढ़े:Corona के मामले लगातार कम हो रहे हैं मगर लोगों की मौत के आंकड़ें बढ़ रहे हैं
इस बीमारी का पता गर्भ में ही चल गया था
अलेक्स की मां 35 वर्षीय एमिली ने कहा जब अलेक्स गर्भ में था तब उसकी बीमारी का पता चला था. 20 सप्ताह की स्कैन में बीमारी का पता चला था. डॉक्टरों ने एमिली से अबॉर्शन के लिए कहा लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. अलेक्स भी आज अपनी मां के साथ सैर के लिए जाता है. एमिली ने कहा कि लोग अलेक्स का मजाक उड़ाते हैं लेकिन उसे अपने बच्चे पर गर्व है. वह अपने बच्चे से बहुत प्यार करती है और उनके लिए उसका बच्चा काफी खूबसूरत है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.