Hindi English
Login

Buddha Purnima Wishes: बुद्ध पूर्णिमा पर करीबियों को ऐसे भेजें शुभकामनाएं

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों करें ऐसे विश.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | लाइफ स्टाइल - 26 May 2021

आज 26 मई, बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है. बौद्ध मान्यताओं और हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था और इसी दिन उन्होंने बोधि वृक्ष के नीचे कैवल्य ज्ञान प्राप्त किया था. इसलिए बुद्ध पूर्णिमा को आस्था की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण तिथि माना जाता है. यह त्यौहार न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के बौद्धों के बीच भी बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है.  बुद्ध पूर्णिमा हर साल वैशाख पूर्णिमा को पड़ती है. बुद्ध पूर्णिमा हर साल बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन इस साल कोरोना की दूसरी लहर के कारण, लॉकडाउन के कारण, बुद्ध पूर्णिमा लोग अपने घरों में भगवान बुद्ध को मनाएंगे और उनकी पूजा करेंगे. बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों करें ऐसे विश. 


ये भी पढ़े:अदालत में पहुंचा WhatsApp, कहा- नए कानूनों से खत्म हो जाएगी प्राइवेसी

- बुद्ध के ध्यान में मगनि हैं,

सबके दिल में शांति का वास है,

तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा,

सबके लिए इतनी खास है

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

-अवसर आया है शांति का,

आया है प्यार का त्योहार,

जिसने दी हमें शांत और प्यार,

ऐसे भगवान का आज है त्योहार.

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं.


 -सुख और दुःख जीवन के रंग हैं,

सब सही है अगर श्रद्धा संग है,

भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग हैं,

हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा कहने का ये नया ढंग है

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

ये भी पढ़े:Kisan Andolan: यूपी गेट पर किसानों का हंगामा, फहराए गए काले झंडे

-ज्ञान में है असीम शांति

सदा रहे प्रभु का ध्यान

यही कहती है बुद्ध की पाती

बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.