Hindi English
Login

Alien से मिल चुके हैं ओबामा, कहते हैं अमेरिकी सेना से भी ख़तरनाक है

टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान किया खुलासा

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | लाइफ स्टाइल - 20 May 2021

अगर कोई आपसे पूछे कि क्या आपने एलियन देखें हैं तो आपका जवाब क्या होगा? नहीं... बिल्कुल, दुनिया में अभी इसी प्रश्न का हल हो रहा है कि क्या वाकई में एलियन का अस्तित्व है या नहीं. खबरों में कई दावे भी होते रहे हैं. कई लोगों ने कहा भी है कि एलियन का अस्तित्व है. ऐसे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने दावा किया है कि उन्होंने यूएफओ (UFO) देखे हैं. यही नहीं, उन्होंने एलियंस (Aliens) से जुड़ी चीजों को भी देखने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि एलियंस के आगे अमेरिकी सेना (American Militry) कुछ भी नहीं है. 

पहले ये शो देखिए


टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान किया खुलासा

अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने 'द लेट शो विद जेम्स कॉर्डन' में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. 'द लेट शो विद जेम्स कॉर्डन' शो एक ऐसा शो हैं जहां सेलिब्रेटी की जीवनी उनकी कहानियों को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाता है. इस शो के दौरान ओबामा ने दावा किया कि उन्होंने ऐसी कई फुटेज और वीडियो हैं जिनमें आसमान में रहस्यमयी चीजों को देखा जा सकता है. हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी हम पता नहीं लगा पाए हैं कि वे आखिर हैं क्या. शो के दौरान प्रेसिडेंट ओबामा ने कहा कि हमें एलियंस के लिए तैयार रहना पड़ेगा.



अमेरिकी अधिकारी ने कुछ दिन पहले किया था दावा



अमेरिकन नेवी के पूर्व लेफ्टिनेंट रायन ग्रेव्स ने दावा किया था उन्होंने वर्जीनिया बीच के इलाके में कई उड़नतस्तरियां देखी हैं. रायन का दावा है कि साल 2015 से 2017 के बीच उन्होंने लगातार रहस्यमयी उड़नतश्तरियां देखी थी. इसके अलावा कई और अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि वाकई में एलियन होते हैं और पृथ्वी पर नज़र बनाए हुए हैं.


अमेरिका में एरिया 51 (Area 51) नाम की जगह है, जो नेवाडा राज्य में आता है. अमेरिका इस एरिया के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं देता है. यहां किसी का भी आना मना है. माना जाता है कि इस जगह पर एलियंस से जुड़ी रिसर्च होती है. हालांकि अमेरिकी एयरफोर्स का कहना है कि यहां हथियारों, लड़ाकू जहाजों की टेस्टिंग होती है. हैरानी की बात है कि अमेरिकी सरकार ने हाल के कुछ समय पहले ही एरिया 51 की मौजूदगी को स्वीकारा है. जबकि ये जगह साल 1955 से ही आम लोगों की एंट्री के लिए प्रतिबंधित है. साल 2019 में कुछ लोगों ने एरिया 51 में घुसने की कोशिश की थी. जिसमें से 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.


अमेरिका में सेना की खास टुकड़ी को अंतरिक्ष में युद्ध के लिए तैयार किया गया है. खास बात ये है कि अमेरिकी सेना की डिवीजन बाकायदा युद्धाभ्यास भी करती रही है. कुछ समय पहले अमेरिकी सेना की इस खास टुकड़ी को मिडिल ईस्ट जोन में तैनात किया गया है. वहीं, इंग्लैंड ने भी एयरफोर्स की एक टुकड़ी को स्पेस वॉर के लिए रेडी रखा है. 

एलियन का होना या न होना ये तो समय ही बताएगा मगर आपको क्या लगता है? क्या वाकई में एलियन है?

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.