Story Content
दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो महंगी चीजों के शौकीन होते हैं. महंगी गाड़ियां खरीदते हैं, महंगे बँगले खरीदते हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो महंगे फूलों के शौकीन होते हैं. मैंने फूल की बात की तो, आप-अपने आस पास जो फूल रोजाना देखते हैं. उसे मत समझ लेना. यहां हम जिस फूल के बात कर रहे हैं, वो कोई मामूली फूल नहीं है. उस फूल की सुगंध लेने और खरीदने के लिए आपको करोड़पति नहीं बल्कि अरब पति होना पड़ेगा है. क्योंकि उस फूल की कीमत लाखों में नहीं करोड़ों में हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. मैं दुनिया के सबसे महंगे फूल जूलियट रोज (Juliet Rose) की बात कर रहा हूं. जिसकी कीमत करीब 130 करोड़ है.
15 साल में खिलता है जूलियट रोट
अब आप हैरान होंगे की इतना महंगा भी कहीं फूल होता है? जी बिल्कुल होता है. उसी के बारे में आज हम सिलसिलेवार तरीके से बताने वाले हैं. जूलियट रोज को उगाने में एक दो साल नहीं बल्कि 15 साल का समय लगता है. इस फूल को उगाने वाले छोटे बच्चों की तरह इसकी देख भाल 15 साल तक करते हैं तब जाकर यह फूल तैयार होता है. क्योंकि अगर इस फूल के देख रेख में जरा भी लापरवाही हुई तो यह सूख भी सकता है.
डेविड ऑस्टिन ने सबसे पहले इस फूल को उगाया
फाइनेंस ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस गुलाब के फूल को डेविड ऑस्टिन नाम के शख्स ने एक्सपेरिमेंट के तौर पर 2006 में उगाया था. इसे उगाने में उनके करीब 37 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. हालांकि एक जूलियट रोज (Juliet Rose) को उन्होंने करीब 90 करोड़ रुपये में बेचा भी था, लेकिन अभी इसकी कीमत 130 करोड़ रुपये हो गई है. जानकारी के मुताबिक कई तरह के गुलाब के प्रजातियों को मिक्स करके बनाया जाता है. यह अपनी खुशबू के लिए दुनिया भर मशहूर है. इसकी महक ऐसी है पल भर में आपका मूड ठीक हो जाएगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.