Story Content
देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने भी दुनियाभर के कई देशों की चिंता बढ़ा दी है. यहीं नहीं इन सभी हालात के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. पीएम मोदी कोरोना के ताजा हालात और देश में वैक्सीनेशन को लेकर आला अफसरों के साथ बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें:-भारतीय नौसेना में शामिल होगी सबसे घातक पनडुब्बी INS Vela
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की ओर से कोरोना को लेकर बुलाई गई ये बैठक आज 10:30 बजे से होगी. वही पीएम मोदी ने बैठक ऐसे समय बुलाई है जब देश के स्कूल-कॉलेजों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है.
कोरोना के नए वेरिएंट ने भी दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ा दी है. अमेरिका समेत कई देशों ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों को लेकर सख्ती बरतने का ऐलान कर दिया है वहीं भारत इन्हें शुरु करने की तैयारी में है. एक दिन पहले ही नागर विमानन मंत्रालय ने करीब एक साल से ठप इंटरनेशनल उड़ान सेवा 15 दिसंबर से शुरु करने का ऐलान किया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.