Story Content
दिल्ली में पहले कोरोना के कारण और फिर वायु प्रदूषण के कारण स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे. राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्कूल खोलने का फैसला शीतकालीन अवकाश के बाद ही लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हम वायु गुणवत्ता आयोग से बात करेंगे. अब शीतकालीन अवकाश भी नजदीक आ रहा है, मुझे लगता है कि उसके बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-भारत की हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स, भारत को 21 साल बाद मिला यह खिताब
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजधानी दिल्ली के सभी स्कूलों को 2 दिसंबर से बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही कई अन्य गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके. दिल्ली सरकार की योजना अब शीतकालीन अवकाश के बाद ही स्कूल खोलने की है. ऐसे में संभव है कि जनवरी 2022 में ऑफलाइन शिक्षा शुरू की जा सके.
Comments
Add a Comment:
No comments available.