Story Content
ग्वालियर में कार मालिक ने गुस्से में पेट्रोल डालकर अपनी ही कार जला ली. उसने कार को फाइनेंस किया था, लेकिन किस्त नहीं देने पर रिकवरी टीम ने कार उठा ली. जब टीम कार ले जा रही थी तभी कार मालिक आ गया. उसके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी. वहां उन्होंने कार में आग लगा दी. कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई. पुलिस और दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. घटना बुधवार शाम गोला का मंदिर भिंड रोड की है.
ये भी पढ़े:फ्रांस में कोरोना की 'पांचवी लहर', स्वास्थ्य मंत्री ने जाहिर की चिंता
कार पर डाला पेट्रोल
ग्वालियर के गोला का मंदिर भिंड रोड पर कुछ लोग ऑटो से कार लेकर जा रहे थे. कार को इस तरह से लिए जाने से कार मालिक विनय शर्मा काफी नाराज थे. उन्होंने पहली टीम को धमकी भी दी जैसे ही रिकवरी टीम ने वीडियो बनाना शुरू किया, कार मालिक ने कहा- अब गाड़ी लो और कार पर पेट्रोल की बोतल डाल दो. इसके बाद कार में आग लगा दी. देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई. आसपास के लोग दूर खड़े थे। लोग वीडियो बनाने लगे.
ये भी पढ़े:Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी हुई महंगी; जानें आज का रेट
फैक्ट्री के कर्मचारी ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना
कार में आग देखकर पास की फैक्ट्री के गार्डों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने पानी से फायर कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस को घटना का लाइव वीडियो मिला है। कार मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.