Story Content
आज यानी 2 मई का दिन कई राजनीतिक पार्टियों के लिए बेहद ही खास रहने वाला है. आज इस बात का फैसला हो ही जाएगा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal Election Results 2021) में आखिर किसकी सरकार बनेगी? क्या बीजेपी (BJP) सरकार ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को वापस सत्ता में आने से रोकेगी या फिर इस बार भी दीदी का जलवा होगा. ऐसे में आइए यहां जानते हैं पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों से जुड़ी हर अहम जानकारी.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के उस होटल के खरीदार बने मुकेश अंबानी जहां हुई थी जेम्स बॉन्ड सीरीज फिल्मों की शूटिंग
West Bengal Election Results 2021 Live Update-
4:30 PM: राजनाथ सिंह ने सीएम ममता को दी जीत की बधाई.
4:00 PM: अब 16वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं. वही, सीएम ममता केवल 6 वोट से पीछे हैं.
3:36 PM: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है.
2: 38 PM: नंदीग्राम में ममता 2231 वोटों से आगे, 14 राउंड की वोटों की गिनती हुई पूरी.
2:23 PM: एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पीएम मोदी पर निशाना भी साधा है.
12:36 PM: बंगाल की हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम पर पहली बार सीएम ममता बनर्जी अब आगे हो गई है. वो 1500 सीटों से आगे बनी हुई है.
11:00 AM- बंगाल रुझानों में टीएमसी 200 के पहुंचे करीब. वही, 93 पर सिमटती दिखी बीजेपी.
10: 34 AM: बीजेपी के उम्मीदवार मेट्रो मैन ई श्रीधरन पलक्कड़ सीट से निकल रहे हैं आगे.
10: 26 AM: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, टीएमसी 187 सीटों से आगे और बीजेपी 87 सीटों से पीछे चल रही है.
10:07 AM: शुभेंदु अधिकारी से ममता बनर्जी 7 हजार वोटों से पीछे चल रही है.
9:27 AM: नंदीग्राम पर शुभेंदु अधिकारी निकाले आगे, 1500 से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. ममता पीछे
9:03 AM: बीजेपी और टीएमसी (TMC) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. टीएमसी 87 और बीजेपी अब 75 सीटों पर आगे हो गई है.
8: 33 AM: बीजेपी इस वक्त सिंघूर सीट पर आगे चल रही है. ये वही सीट है जहां से सीएम ममता बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
8: 26 AM: बंगाल रुझान में पहली बार बीजेपी निकली आगे, कांग्रेस एक सीट से आगे.
8: 20 AM: बंगाल चुनाव के रुझान काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. अब टीएमसी लगातार बढ़ते हुए नजर आ रही है. टीएमसी 17 और बीजेपी 15 सीटों पर आगे हैं.
8:15 AM: बीजेपी के पक्ष में आता दिखा पहलना रुझान, बीजेपी और टीएमसी दोनों 3-3 से आगे हैं.
8:10 AM: पश्चिम बंगाल की 292 विधासभा सीटों पर वोटों की गिनती हुई शुरू.
8:00 AM- कोरोना संकट के बीच आज पश्चिम बंगाल में किसी सरकार बनेगी इसको लेकर 8 बजे से रूझान आना शुरु हो गए हैं.
7:16 AM- कोरोना वायरस के चलते बंगाल में मरने वालों की संख्या कल 103 थी.
ये भी पढ़ें: कोरोना मरीज़ों का 60 मिनट में होगा ये काम, बीमा कंपनियों को मिला नया निर्देश
7:12AM- आज सुबह 9 बजे से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना शुरु हो जाएगी. इसी को देखते हुए पूर्वी मिदनापुर में एक मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा बल तक तैनात कर दिए हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.