Story Content
उत्तर भारत में ठंड बिल्कुल खत्म हो चुकी है. न्यूनतम तापमान में अब बढ़ोतरी देखी जा रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मताबिक बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके असर से गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश होने का संभावना है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा. दिल्ली में आज यानी सोमवार को न्यूनतम तापमन 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसका असर तमिलनाडु तट से लेकर जम्मू-कश्मीर के मौसम तक पड़ रहा है. तमिलनाडु के तटीय इलाकों और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे से लेकर 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
ये भी पढ़ें- MP: मुर्दाघर पहुंचकर तांत्रिक ने किया हंगामा, कहा- शव निकालो, मैं जिंदा कर दूंगा
Comments
Add a Comment:
No comments available.