Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Uttarakhand में भयंकर बारिश की चेतावनी, सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है. राज्य में भारी बारिश की संभावना के बाद सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 31 May 2021

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है. राज्य में भारी बारिश की संभावना के बाद सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है. इससे पहले शुक्रवार को मौसम विभाग ने देहरादून समेत राज्य के नौ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया था.

ये भी पढ़े: Alapan Bandyopadhyay हुए रिटायर, बनाए गए सीएम ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश जारी रहेगी. इस दौरान देहरादून, हरिद्वार जैसे मैदानी इलाकों के साथ-साथ पर्वतीय जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. इससे पहाड़ों में भूस्खलन और नालों में पानी बढ़ने की संभावना बनी रहेगी.

ये भी पढ़े: High Court: Twitter को डिजिटल मीडिया संबंधी नए आईटी नियमों का करना होगा पालन

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 17 अगस्त तक प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली, उधम सिंह नगर, पौड़ी और टिहरी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान राज्य में कुछ जगहों पर बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. इसके अलावा देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले और आपदा विभाग के तमाम अधिकारी अलर्ट पर हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll