उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं, राज्य की राजधानी यूपी की राजनीति का सत्ता केंद्र है. लखनऊ की 9 सीटों पर वोटिंग के बीच मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर छूट का ऐलान किया गया है.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पेट्रोल पंप पर वोट मार्क दिखाने पर लोगों को पेट्रोल-डीजल पर 2 फीसदी की छूट मिलेगी.
Lucknow, Uttar Pradesh | As per the DM's order, anyone who comes after voting tomorrow will get a 2% discount on petrol/diesel between 5am to 6pm. People are joyous, as this move encourages 100% voting: Sunita Dixit, Talwar Petrol Pump pic.twitter.com/B60lIbOHoP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2022
पेट्रोल-डीजल पर छूट पाने का ये शानदार ऑफर सिर्फ 23 फरवरी को वोटिंग खत्म होने तक है. इसके लिए वोटिंग जरूरी है. बता दें कि यूपी में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है, जिसमें राजधानी लखनऊ की 9 विधानसभा सीटें शामिल हैं. जिसमें लखनऊ ईस्ट, लखनऊ वेस्ट, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, लखनऊ नॉर्थ, बख्शी का तालाब, सरोजनीनगर, महिलााबाद और मोहनलालगंज हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.