Story Content
मणिपुर में विधानसभा चुनाव में पहले फेज़ की वोटिंग 28 फरवरी यानी आज सोमवार को सुबह 7 बजे से शुरू कर दी गई है. जिसमें इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर, चुराचंदपुर तथा कांगपोकपी जैसे कुल 5 जिलों की 38 सीटों पर मतदान होने हैं. जिसमें पहले फेज़ की वोटिंग के लिए कुल 15 महिलाओं समेत 173 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं. वोटिंग प्रातः सात बजे से शुरू होगी और शाम के चार बजे तक चलेगी. जो वोटर कोरोना पॉजिटिव हैं या क्वारेनटीन में हैं उन्हे 3 बजे से 4 बजे तक में वोट डालने की अनुमति मिलेगी. चुनाव के पहले फेज़ में 6,29,276 महिला वोटर्स समेत कुल 12,22,713 वोटर मिल के 15 महिलाओं समेत 173 प्रत्याशियों के भविष्य का निर्णय लेंगे.
Also Read: Rashifal: इन राशि वाले विद्यार्थियों को मिलेगी कामयाबी, जानें आपका राशिफल
सोमवार को होने वाली वोटिंग में ईवीएम में बड़े-बड़े सूरमाओं के भविष्य तय होंगे जिनमें भूतपूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी एन.बीरेन सिंह, उनके कैबिनेट के सहयोगी थोंगम विश्वजीत सिंह, एनपीपी के उम्मीदवार और डिप्टी सीएम युमनाम जॉयकुमार सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता सत्यब्रत सिंह, कांग्रेस से रतनकुमार सिंह, लोकेश्वर सिंह, शरतचंद्र सिंह, मौजूदा पार्टी से विधायक रहीं अकोइजम मीराबाई देवी आदि दांव पर हैं. दूसरे फेज़ की वोटिंग 5 मार्च को दिन कुल 22 विधानसभा क्षेत्रों में होगी. जबकि ईवीएम में कैद मतों की गिनती 10 मार्च को की जायेगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.