श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के आवास के बाहर हिंसक विरोध प्रदर्शन में पत्रकारों सहित दस लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में घायल हुए छह लोगों को कोलंबो नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि चार अन्य को कालूबोविला के कोलंबो साउथ टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:महंगाई का झटका, कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़े
सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंसक विरोध प्रदर्शन में घायल हुए सभी लोग पुरुष हैं. इनमें ज्यादातर पत्रकार शामिल हैं. श्रीलंका की मौजूदा आर्थिक स्थिति का समाधान खोजने में सरकार की विफलता के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. जहां मिरिहाना में राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास के बाहर प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए.
कोविड के कारण कमजोर हुई श्रीलंका की अर्थव्यवस्था
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में पर्यटन प्रभावित हुआ है. श्रीलंका की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा पर्यटन से आता है. जिससे महामारी के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है और अब स्थिति और खराब हो गई है.
यह भी पढ़ें:J&K: पुंछ में 300 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 9 लोगों की मौत
विदेशी मुद्रा संकट का सामना कर रहा है श्रीलंका
श्रीलंका इस समय विदेशी मुद्रा की कमी का सामना कर रहा है. जिससे ईंधन, बिजली और गैस की भारी किल्लत हो रही है. श्रीलंका ने आर्थिक मदद के लिए भारत समेत कई मित्र देशों से मदद मांगी है. दिन में कम से कम 10 घंटे बिजली कटौती होती है. 8 मार्च को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई मुद्रा SLR 90 के करीब गिर गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.