Story Content
बिहार में चुनावी जीत की होड़ शुरू हो चुकी है. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. सुबह 8 बजे से वोट डाले जाएंगे. शाम 4 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. इन सीटों पर कुल 185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो रहा है.
यह भी पढ़ें:श्रीलंका: कैबिनेट मंत्रियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, आर्थिक संकट से जूझ रहा देश
निर्वाचन क्षेत्र की कड़ी सुरक्षा
आपको बता दें कि, बिहार विधान परिषद के 24 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच को मतदान होगा. मिली जानकारी के अनुसार, मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर चार बजे तक चलेगा. वहीं इसके लिए सभी 534 प्रखंडों में बूथ बनाये गये हैं. मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा.
कौन और कहां से होगा मतदाता
सूत्रों के अनुसार, बिहार एमएलसी चुनाव में मतदाता के रूप में वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, मुखिया, जिला परिषद सदस्य, नगर निकाय के प्रतिनिधि, विधायक, विधान पार्षद और सांसद ही मतदान कर सकते हैं. पटना जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5275 है. मतदान संपन्न कराने के लिए 23 पोलिंग पार्टी, 23 पेट्रोलिंग पार्टी और 23 माइक्रो प्रेक्षक के अतिरिक्त तीन-तीन सुरक्षित पोलिंग पार्टी, पेट्रोलिंग पार्टी और माइक्रो प्रेक्षक की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. सात अप्रैल को आर्यभट्ट ज्ञान विवि मीठापुर में मतगणना होगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.