Hindi English
Login

Election 2022: एक्शन मोड में सोनिया गांधी, पांच प्रदेश अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा

विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पांचों राज्यों में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 15 March 2022

विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पांचों राज्यों में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है.

यह भी पढ़ें:यूपी में नाव पलटने से दर्दनाक हादसा, बाराबंकी से अयोध्या आ रहे थे 14 लोग

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना झंडा गाड़ा

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना झंडा गाड़ा वहीं कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी भड़की हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कहा है ताकि प्रदेश कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जा सके.

यह भी पढ़ें:क्रिकेट में आज का दिन है बेहद खास, खेला गया था पहला टेस्ट मैच

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को केवल दो सीटों पर जीत मिली

आपको बता दें कि, 403 विधानसभा सीटों वाली उत्तर प्रदेश में प्रियंका और राहुल गांधी की कड़ी मेहनत के बाद भी कांग्रेस को केवल दो सीटों पर जीत मिली है. मणिपुर में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा जहां कांग्रेस को 5 सीटों से ही सब्र करना पड़ा है. वहीं पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी उसके बावजूद भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने केवल 18 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि गोवा में कांग्रेस ने 11 सीटों पर कब्जा जमाया है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.