Hindi English
Login

जल्द शुरु होगा 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन

भारत में टीकाकरण अभियान को शुरू हुए एक साल हो गया है. अब 12 से 15 साल के बच्चों का टीकाकरण अभियान मार्च से शुरू होगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 17 January 2022

भारत में टीकाकरण अभियान को शुरू हुए एक साल हो गया है. दुनिया में अब तक 1 अरब 56 करोड़ कोरोना वैक्सीन की सबसे ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है. इस वर्ष 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. अब 12 से 15 साल के बच्चों का टीकाकरण अभियान मार्च से शुरू होगा. यह जानकारी कोविड-19 पर टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने दी. अरोड़ा ने कहा है कि फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत से 12 से 15 साल के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़े:प्रसिद्ध कथक कलाकार पंडित बिरजू महाराज का हार्ट अटैक से निधन

3.31 करोड़ बच्चों को लग चुकी है वैक्सीन 

3 जनवरी से शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण अभियान जोरों पर है. 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 3.31 करोड़ बच्चों को अब तक टीके की पहली खुराक मिल चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, इस आयु वर्ग के अब तक 45 फीसदी बच्चों को महज 13 दिनों के अंदर कवर किया जा चुका है. डॉ अरोड़ा ने कहा, देश में 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के 7.4 करोड़ बच्चे हैं. हमारा लक्ष्य जनवरी के अंत तक इन सभी बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक उपलब्ध कराना है. इसके बाद फरवरी से हम दूसरी खुराक देने का अभियान शुरू करेंगे. दूसरी खुराक का लक्ष्य भी फरवरी के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इसलिए हम फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह से 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन देना शुरू करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.