Story Content
हाइलाइट कानपुर से सामने आया जीका वायरस का एक मामला, हड़कंप एयरफोर्स के जवानों में जीका वायरस की पुष्टि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी जीका वायरस को रोकने के लिए 10 लोगों की टीम बनाई गई है, दुनिया पर होगी नजर उत्तर प्रदेश में कोरोना (कोरोना के मामले हल्के हैं) यूपी के मामलों में गिरावट.
ये भी पढ़े : केंद्र ने राज्यों से 'अत्यंत सावधानी' के साथ मनाए जाने वाले त्योहारों को सुनिश्चित करने को कहा
वहीं, कानपुर में जीका वायरस के एक मामले ने स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ा दिए हैं. पीड़ित वायु सेना का जवान है. फिलहाल व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है इतना ही नहीं, पिछले एक महीने में व्यक्ति की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं मिली है. जानकारी के अनुसार जाजमऊ के ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले वायुसेना के एक जवान में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. यह जानकारी दी गई मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेपाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बाईस लोगों के सैंपल लिए गए हैं,
जिनकी सुरक्षा के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने 10 टीमें बनाई हैं। वार्ड जीका वायरस. इसके साथ ही पूरे इलाके पर नजर रखी जाएगी. 'एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव किया गया है' सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने कहा कि जिस कॉलोनी में यह मामला पाया गया है, वहां इसकी रोकथाम के लिए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया है. पड़ोस में मच्छर . सीएमओ ने बताया कि पुणे की लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद वायुसेना कर्मियों में इस वायरस की पुष्टि हुई थी. एहतियात के तौर पर 22 लोगों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ के केजीएमयू लैब भेजे गए हैं.
ये भी पढ़े : जानिए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को क्यों बताया नाकाम
इस बीच घबराने की कोई बात नहीं है. लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है. वायुसेना के जवानों की सेहत सुरक्षित है. जानकारों के मुताबिक पिछले जुलाई में केरल और गुजरात में इस वायरस के कई मामले सामने आए थे. यह वायरस एडीज मच्छरों के माध्यम से फैलता है. कानपुर से जीका वायरस का एक मामला सामने आया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.