Hindi English
Login

यूपी: प्रेमी के प्यार में पत्नी ने किया पति का कत्ल, प्रेमी और एक सहयोगी भी था शामिल

प्रेम प्रसंग में प्रेमिका ने अपने प्रेमी और सहयोगी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करदी.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 10 May 2022

यूपी से एक प्रेम प्रसंग का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक अधेड़ का शव मिला है. प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी और एक सहयोगी की मदद से पति संजय की हत्या करदी.


हलवाई का काम करता था संजय
आपको बता दें कि, यह पूरी घटना सर्विलांस व जालौन कोतवाली की है. वहीं पुलिस ने महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी भी प्रेमी फरार है. मिली जानकारी के अनुसार एसपी ने हत्या की पूरी जानकारी देते हुए बताया है कि मलंगा नाला में संजय कुसमरा का निवासी था और उसका शव थाना आटा पर पड़ा मिला था. संजय शहर के मोहल्ला सुशील नगर में परिवार सहित रहकर हलवाई का काम करता था.

मोर्चरी में भेजा गया शव
पुलिस ने शव बरामद कर उसकी पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया था. वहीं परिजनों ने पांच मई को शव की पहचान कर मृतक की पत्नी सुशीला देवी उर्फ संजना, राघवेंद्र निवासी बिलौहा थाना कुठौंद व मोहित सेंगर निवासी जगतपुरा थाना सिरसाकलार व अन्य अज्ञात पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए स्पेशल टीम बनाई थी जिसके बाद शहर कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड से सुशीला, राघवेंद्र को हीरापुर जगनेवा मोड़ के पास से कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.