Story Content
फिरोजाबाद से इस वक्त की बेहद बुरी खबर सामने आई हैं. जहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो किसानों समेत पांच की मौत हो गई. गाड़ी मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका आगरा में उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें:पटना में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, अशोक राजपथ पर हो रहा प्रदर्शन
जसराना से एक मैक्स पिकअप आलू लेकर आगरा मंडी जा रही थी. तभी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया. चालक ने पंक्चर जुड़वाने के लिए टोल प्लाजा के समीप पंक्चर की दुकान पर गाड़ी खड़ी कर दी. मैक्स सवार सभी नीचे उतरकर खड़े हो गए थे. तभी पीछे तेज गति से आ रहे कंटेनर ने अनियंत्रित होकर मैक्स में टक्कर मार दी. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आगरा भिजवा दिया. आगरा में एक और की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इंस्पेक्टर राजेश पांडे ने बताया कि शवों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:सीवर में फंसकर कई मरे, केबल की मरम्मत करने उतरे थे मजदूर
पिकअप में 19 लोग थे सवार
हादसे में पिकअप में सवार 19 वर्षीय राम बहादुर उर्फ छोटू पुत्र बीरबल सिंह, 17 वर्षीय राहुल पुत्र सत्यराम सिंह निवासीगण गांव नगला कन्हैया थाना जसराना और पंक्चर जोड़ने वाले 18 वर्षीय वली मोहम्मद पुत्र खुदा बख्श निवासी पोखर वाला मोहल्ला सादाबाद जनपद हाथरस की हो गई. इनके अलावा मृतकों में राजेश कुमार लोधी पुत्र कुंवर पाल व दशरथ लोधी पुत्र रनवीर लोधी निवासीगण गांव बझेरा थाना सिरसागंज हैं. वहीं, मैक्स मालिक राजकुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी जसराना गंभीर रूप से घायल है. इनका आगरा में इलाज चल रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.