UP: आज से खुले कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल, कोविड गाइडलाइंस का करना होगा पालन

यूपी में कोरोना को देखते हुए कड़े नियमों के बीच आज से कक्षा 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं.

  • 1195
  • 0

उत्तर  प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 वीं तक की ऑफलाइन क्लासेज़ जोकि 23 अगस्त से खुलनी थीं लेकिन  राजकीय शोक के कारण हुए अवकाश के कारण आज यानी 24 अगस्त से शुरु की गई हैं. बता दें कि राजकीय शोक पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन के बाद रखा गया था. 

इन नियमों का करना होगा पालन

- 4-4 घंटे की शिफ्ट में होगी क्लासेस

- एक शिफ्ट में क्लास में बैठ सकेंगे 50 प्रतिशत विद्यार्थी

- क्लासरुम में होगी असेंबली

- इंटरवल में क्लास  में करना होगा लंच

- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी पढ़ाई

- अभिभावकों की अनुमति के बाद ही बच्चों को मिलेगा स्कूल में प्रवेश

- स्कूल  न आने वाले बच्चे घर से कर सकेंगे ऑनलाइन क्लासेस

आपको बता दें कि यूपी में कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल 01 सितंबर से खोले जाएंगे. स्कूल खोलने के फैसले  के साथ ही घोषणा भी की गई है. स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी और अगर कोविड की तीसरी घातक लहर आती है तो स्कूल फिर से बंद हो सकते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने 16 अगस्त से कक्षा 9वीं और 12वीं तक के स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और सभी कोचिंग संस्थान खोलने का फैसला किया था. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से शिक्षा अधिकारियों को पहले से ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT