Hindi English
Login

UP Election: छठे चरण की वोटिंग आज, इन जिलों में होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 6 वें चरण का मतदान आज होगा. वहीं यूपी चुनाव के 6 वें चरण में 10 जिलों की 57 सीटों वोटिंग होनी है. 57 विधानसभा सीटों पर 676 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसमें 66 महिला प्रत्याशी कैंडिडेट हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 03 March 2022

चुनावी माहौल शुरू हो चुका है और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 6 वें चरण का मतदान आज होगा. वहीं यूपी चुनाव के 6 वें चरण में 10 जिलों की 57 सीटों वोटिंग होनी है. 57 विधानसभा सीटों पर 676 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसमें 66 महिला प्रत्याशी कैंडिडेट हैं. आपको बता दें कि, आज सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. 57 विधानसभा सीटों पर 2.15 करोड़ मतदाता वोट करेंगे.

यह भी पढ़ें:आईपीएल शुरू होने से पहले चेन्नई टीम को बड़ा झटका, दीपक चाहर हो सकते है बाहर

किन जिलों में होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश चुनाव में 10 जिलों में वोटिंग होगी. जिसमें अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया में आज वोटिंग होगी। वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था में सख्ती की गई है.

यह भी पढ़ें:Ghaziabad: इंसानियत हुई शर्मसार! बुजुर्ग ने कुत्ते के साथ किया ‘रेप’, बहू ने बनाया क्रूरता का वीडियो

कई वीआईपी लड़ रहे चुनाव

हार जीत का फैसला रोचक होने वाला है क्युकी इस चरण में कई वीआईपी भी चुनाव लड़ रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, और वह गोरखपुर में ही अपने मत का प्रयोग करेंगे. बीजेपी छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्या कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, सीएम योगी के मीडिया सलाहकार रहे शलभ मणि त्रिपाठी देवरिया सदर से अपनी किस्मत आजमा रहे है। इस चरण में यूपी सरकार के कई मंत्रियों की भी प्रतिष्ठा दाँव पर लगी हुई है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.