Hindi English
Login

UP: अयोध्या के नेशनल हाईवे पर पलटी बस, 3 की मौत

अयोध्या में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर ओवरटेक करते समय एक निजी बस को ओवरटेक कर पलट गई.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 05 April 2022

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर ओवरटेक करते समय एक निजी बस को ओवरटेक कर पलट गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में सवार करीब 30 यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:- दूसरी बार पिता बनने वाले हैं सिंगर बी प्राक, शादी की तीसरी सालगिरह पर फैंस को दी खुशखबरी

हादसे का शिकार हुई बस दिल्ली से बंसी और सिद्धार्थ नगर जा रही थी. हादसे के बाद जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान पलटी बस को सीधा करने के लिए क्रेन की मदद ली गई. काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बस को सीधा किया जा सका.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.