यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा के अंग्रेजी विषय का पर्चा आउट होने के मामले में पुलिस ने अब तक 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें स्कूल टीचर, स्टाफ और कोचिंग संचालक शामिल हैं. यह भी पढ़ें:IPL 2022: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला, किसका पलड़ा भारी पेपर लीक कांड का खुलासा मिली जानकारी के अनुसार, टैंपर प्रूफ पैकेट पर लगी स्कूल और विषय के नाम की पर्ची को बेहद शातिर ढंग से हटाया गया था. जिसके बाद इंग्लिश का पेपर निकाला गया और फोटो खींचकर वापस पैकेट में वही पेपर डाल दिया गया था. साथ ही दोबारा से स्कूल के नाम और विषय की पर्ची चिपका दी गई. शुरुआती जांच में डीएम और एसपी को सारे पैकेट चिपके हुए मिले थे. यूपी एसटीएफ की टीम ने दोबारा जांच की तो परीक्षा केंद्रों पर गया इंग्लिश के पेपर का एक पैकेट खुला मिला, तब इस पेपर लीक कांड का खुलासा हुआ. यह भी पढ़ें:भाजपा ने रचा इतिहास, राज्यसभा में बीजेपी की सेंचुरी पेपर लीक मामले में 10 आरोपी को गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को पेपर लीक मामले में 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आनंद नारायण चौहान, मनीष चौहान, विकास राय, प्रशांत राय, आजाद पांडेय, बृजेश चौहान, शाहिद अंसारी, अरविंद कुमार, अनिल कुमार गोंड़ और अनूप यादव शामिल हैं.