Story Content
रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है. तमाम देशों ने इस युद्ध को लेकर गहरी चिंता जताई है. वहीं, रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है और यूक्रेन भी रूस का दत कर सामना कर रहा है. इस बीच युद्ध से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
यह भी पढ़ें:भारत में फूटेगा महंगाई बम! ये चीजें होंगी महंगीयूक्रेन की राजधानी कीव में घुसी रूस की सेना
यह तो आप जानते ही है की रूस और यूक्रेन के बीच तनाव गहराता जा रहा है. ऐसे में नई-नई तस्वीरें सामने आ रही है. यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस की सेना घुस गई है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने ये दावा किया है और इसको लेकर वीडियो जारी किया है. वीडियो में रूसी टैंक देखे जा रहे हैं. रूस के इस दावे के बाद अब ये तय है कि कीव पर कब्जे की लड़ाई तेज हो सकती है. रूस का कहना है कि कीव के बाहरी इलाके में रूसी सेना की एंट्री हो गई है.
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान में बम धमाका: जुमे की नमाज के दौरान शक्तिशाली विस्फोट, 30 की मौत
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान
यूक्रेन के जेपेरोजिए न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि परमाणु प्लांट में धमाका हुआ तो यूरोप का अंत तय है. यूरोप को अब जागना चहिए. रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं और पिछले 24 घंटों में खारकीव, चेर्नीहीव, बोरोदयांका, मारियुपोल में भारी बमबारी की है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.