Hindi English
Login

रूसी धमाकों से दहल उठा यूक्रेन, देखें तस्वीरें और वीडियो

यूक्रेन ने रूस के पांच युद्धपोतों को मार गिराने का भी दावा किया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 24 February 2022

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले की घोषणा की है. पुतिन ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि रूस यूक्रेन के शहरों पर क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर रहा है.

इस बीच यूक्रेन ने रूस के पांच युद्धपोतों को मार गिराने का भी दावा किया है. यूक्रेन की राजधानी कीव में हवाईअड्डे को खाली करा लिया गया है.


रूस और यूक्रेन के बीच जंग की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के खाली इलाकों में बम दागे और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. वहीं रूस ने यूक्रेन में एक एयरबेस और सेना के ठिकानों को तबाह करने का दावा किया है. 


दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ विवाद में युद्ध की घोषणा कर दी है. यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया गया है. देश के नाम पर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और ऐसी उथल-पुथल शुरू कर दी जिससे पूरी दुनिया डरी और सहमी हुई थी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.