Story Content
अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव हुआ जिसके बाद से लगातार गिनती जारी हैं। लेकिन अभी तक कोई परिणाम निकल कर नहीं आ पाया है। कुछ राज्यों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रम्प आगे चल रहे हैं तो कहीं कुछ राज्यों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाईडेन आगे निकल रहे हैं। ऐसे में ट्रम्प का आरोप है कि वोटों की गिनती में फ़र्ज़ीबाड़ा किया जा रहा है इसी के चलते एकदम से बाईडेन आगे निकल रहे हैं। इसी आरोप के चलते ट्रम्प ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर मिशिगन और जॉर्जिया की अदालत में गुहार लगाई थी। जिसमें उन्हें निराशा हाथ लगी है। बता दें कि अमेरिकी अदालतों ने ट्रम्प कैंपेन के मुक़दमे को ख़ारिज कर दिया है।
ट्रंप कैंपेन द्वारा मिशिगन कोर्ट में वोटों की गिनती को रोकने की मांग की गयी थी, वहीं जॉर्जिया में यह आरोप लगाया कि जॉर्जिया में अनुचित मतपत्र की भी गिनती हो रही थी। लेकिन इस मामले में ट्रम्प के ख़ेमे को निराशा हाथ लगी और मिशिगन कोर्ट ऑफ क्लेम्स में गुरुवार को न्यायाधीश सिंथिया स्टीफेंस द्वारा मुक़दमे को खारिज कर दिया गया। आदेश में कहा गया कि मिशिगन के राज्य सचिव मिशिगन की गिनती में शामिल नहीं हैं। अब शुक्रवार को आदेश जारी किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक़ मिशिगन में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन की जीत हुई है। इसके अलावा जॉर्जिया में भी मुक़दमे को ख़ारिज कर दिया गया है। मिशिगन और जॉर्जिया के अलावा ट्रंप ख़ेमे ने नेवादा और पेंसिल्वेनिया में भी मुकदमे दायर किए हैं और विस्कॉन्सिन में मतों की रिकाउंटिंग करवाने की अपील की है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.