Story Content
1: बाइडेन जीत से महज 6 वोट दूर, कुछ राज्यों में ट्रम्प आगे
अमेरिका में हुए चुनाव में कांटे का मुकाबला है। फ़िलहाल तो डेमोक्रेट्स के जो बाइडेन हो जीत के करीब दिखाई दे रहे क्योंकि वो इलेक्टोरल के बहुमत से महज़ 6 वोट ही दूर रह गये हैं। वहीं दूसरी तरफ़ डोनाल्ड ट्रंप भी कुछ राज्यों में जो से आगे हैं। इसलिए ऐसी स्थिति में कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
2: शादी की खबरों के बीच गौहर ने दी सगाई की खबर
गौहर खान अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। शादी की खबरों के बीच गौहर ने अपने बॉयफ्रेंड संग सगाई की डेट को कंफर्म कर दिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी एक तस्वीर साझा कर दी।
3: राजनाथ ने कहा चुटकी बजाकर धारा 370 को हटा दिया
बिहार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव का प्रचार करने पहुंचे। राजनाथ सिंह ने बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश कुमार के लिए वोट की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कभी नहीं चाहते थे कि भारत का विभाजन हिंदू- मुस्लिम के आधार पर हो, लेकिन अंग्रेजों की साजिश के चलते हमारी भारत मां के दो टुकड़े किए गये। लेकिन देश के हिन्दू भाइयों का कहना था कि अगर कोई मुस्लिम भाई भारत में ही रहना चाहेगा उसके साथ परिवार जैसा व्यवहार ही किया जाएगा।
4: हाथरस केसः PFI के चारों सदस्य पुलिस रिमांड पर
हाथरस केस के मामले में यूपी एसटीएफ ने बुधवार यानि आज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े हुए चार सदस्यों को पूरे 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि चारों आरोपियों को दिल्ली से हाथरस जाते समय मथुरा में गिरफ्तार किया गया था। UP STF अब PFI लिंक के अलावा हाथरस हिंसा को लेकर इनसे पूछताछ करेगी।
5: अब डॉन अबू सलेम पर कसेगा शिकंजा
यूपी पुलिस और लखनऊ विकास प्राधिकरण दोनों ही मिलकर आतंकी दाऊद के साथी अबू सलेम के भाई की संपत्ति की छानवीन कर रही है। अबू सलेम के भाई की अवैध संपत्तियों की पहचान की जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक़ अबू जैश ने कई करोड़ की ज़मीनों पर क़ब्ज़ा किया हुआ है जिनमें सरकारी ज़मीनें भी शामिल हैं।
6: यूपी MLC चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
यूपी की 11 एमएलसी सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार सुबह से शुरू कर दी गयी है। ये प्रक्रिया 12 नवंबर तक चलेगी। छह शिक्षक और पांच स्नातक कोटे सीटें के लिए चुनाव 1 दिसंबर को होंगें और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। बता दें सपा के उम्मीदवारों का ऐलान हो गया। बीजेपी ने भी कर दिया है। कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम जारी नहीं किए।
7: पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह. ममता पर कसे तंज़
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस ली है। जिसके लिए वो बुधवार की रात दो दिनों के दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। बांकुरा में सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता सरकार से लोग नाराज़ है और नरेंद्र मोदी के प्रति आशा और श्रद्धा दिखा रहे हैं। ऐसा लग रहा है पश्चिम बंगाल में मोदी सरकार आ सकती है।
8: SIT की रिपोर्ट में बिकरू कांड के दोषी हैं 80 लोग
कानपुर में हुए बिकरू कांड की जांच के लिये जो तीन सदस्यीय टीम नियुक्त की गयी थी। उसने अपनी जांच की रिपोर्ट यूपी के गृह विभाग के सुपुर्द कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक़ क़रीब 80 से अधिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के साथ में कर्मी भी दोषी है।
9 : विराट कोहली का जन्मदिन आज, मिली बधाइयां
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन हैं और वो 32 साल के हो चुके हैं। विराट के चाहने वाले उन्हें लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं। बता दें कि 2008 में कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। आईसीसी के वनडे रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर आते हैं और टेस्ट में नंबर-2 साथ ही टी-20 में नंबर-9 पर बने हुए हैं।
10: देश में फिर नए मरीजों का आंकड़ा 50 हज़ार के पार
देश में कोरोना के 83 लाख 63 हजार 412 मामले आ चुके हैं। क़रीब 77 लाख 10 हजार 630 मरीज रिकवर हो चुके हैं। बीमारी से 1 लाख 24 हजार 354 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 5 लाख 25 हजार 397 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.