यूपी में नाव पलटने से दर्दनाक हादसा, बाराबंकी से अयोध्या आ रहे थे 14 लोग

बाराबंकी में गोमती नदी के विग्निया घाट पर यात्रियों से भरी नाव पलट गई. नाव की हालत जर्जर अवस्था में थी. कई यात्री नाव में सवार थे ज्यादातर लोग लापता है जिनका अभी कोई पता नहीं चल पाया है.

  • 1200
  • 0

बाराबंकी में आज बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ. गोमती नदी के विग्निया घाट पर यात्रियों से भरी नाव पलट गई. नाव की हालत जर्जर अवस्था में थी. कई यात्री नाव में सवार थे ज्यादातर लोग लापता है जिनका अभी कोई पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें:पाकिस्तान में गिरी थी भारतीय मिसाइल, भारत को अमेरिका और अन्य देशों का मिल रहा साथ

ज्यादा पानी भरने के कारण डूब गई नाव

आपको बता दें कि, अयोध्या-बाराबंकी की सीमा पर स्थित गोमती नदी में लगभग 14 यात्री सवार होकर अयोध्या आ रहे थे. नाव जैसे ही बीच नदी में पहुंची तभी नाव में ज्यादा पानी भर जाने के कारण वह डूब गई. नाव डूबते देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं लोग बचाव कार्य में जुट गए. सूचना पर अयोध्या व बाराबंकी जनपद की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी लोगों को बचाने का कार्य शुरू किया गया. इस दौरान एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ. उनकी पहचान सूर्य प्रकाश नाम से हुई उनकी उम्र लगभग 65 वर्ष की थी.

यह भी पढ़ें:Delhi: राजधानी में डेंगू का खतरा बढ़ा, जानिए कैसे कर सकते हैं इससे बचाव

मौके पर मौजूद विधायक

नाव पर सवार 11 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई. दो लोग नदी में लापता हो गए. सूचना मिलते ही विधायक रामचंद्र यादव, रुदौली उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव, सीओ रुदौली सुरेंद्र प्रसाद तिवारी, मवई थाना प्रभारी नीरज सिंह व सुबेहा पुलिस भी मौके पर राहत कार्य में जुट गए. नदी में खोजबीन के दौरान 12 साइकिलें बरामद हुई हैं, जो नाव पर ही थी. दो अन्य लोगों की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT