Story Content
झारखंड के देवघर में त्रिकुटी पर्वत के रोपवे में फंसे पर्यटकों को बचाने के लिए जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम आपसी समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है. राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर फंसे हुए यात्रियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगा.
यह भी पढ़ें:Weather Update: उत्तर भारत में भीषण गर्मी व लू का कहर, दिल्ली में जारी किया गया येलो अलर्ट
बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम
भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर के आज सुबह 6:30 बजे त्रिकुटी पर्वत पहुंचने की उम्मीद है. इसी के साथ ITBP, भारतीय सेना और NDRF की टीम त्रिकूट पर्वत पर पहुंच गई है. फंसे हुए सभी पर्यटकों को हेलीकॉप्टर के जरिए ट्रॉली से सुरक्षित नीचे लाया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक 48 यात्री अब भी अलग-अलग ट्रॉलियों में फंसे हुए हैं.
यह भी पढ़ें:मशहूर एक्टर शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन, 2 महीने पहले हुई बेटे की मौत
सभी यात्रियों की सकुशल वापसी के लिए घटना की सूचना मिलते ही कल से बचाव एवं राहत कार्य जारी है. इस घटना में एक पर्यटक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.