Story Content
उत्तर प्रदेश में उन्नाव में पुलिस PRV वैन पर एक ट्रक पलट जाने से तीन पुलिस वालों की मौत हो गई है. पुलिस वैन में बैठे लगभग सभी पुलिस वाले ट्रक के पुलिस वैन पर पलटते ही अंदर दब गये जिसके बाद तीन पुलिस वालों नें मौके पर ही दम तोड़ दिया.
Aslo Read : Rashifal: इन राशियों का भाग्य 5 फरवरी को सूरज की तरह चमकेगा, जानिए मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल
इन सबके अलावा हादसे में एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हुआ है. मरने वालों में दो महिला सिपाही व एक अन्य पुरूष सिपाही शामिल हैं. यह घटना सफीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेहंदी खेड़ा पुल के बगल में हुई है.
इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भी गहरे शोक में देखा गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की ऐसी दुखद मृत्यु के बाद वह पुलिसकर्मियों के घरवालों के साथ हैं. इसके साथ ही उन्नाव के जिला प्रशासन को हर तरह की मदद करने को कहा है और घायलों को भी पूर्ण उपचार देने को कहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.