Hindi English
Login

यूपी के उन्नाव में सड़क हादसे में कई पुलिसकर्मियों की गई जान

उत्तर प्रदेश में उन्नाव में पुलिस PRV वैन पर एक ट्रक पलट जाने से तीन पुलिस वालों की मौत हो गयी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 05 February 2022

उत्तर प्रदेश में उन्नाव में पुलिस PRV वैन पर एक ट्रक पलट जाने से तीन पुलिस वालों की मौत हो गई  है. पुलिस वैन में बैठे लगभग सभी पुलिस वाले ट्रक के पुलिस वैन पर पलटते ही अंदर दब गये जिसके बाद तीन पुलिस वालों नें मौके पर ही दम तोड़ दिया. 


Aslo Read : Rashifal: इन राशियों का भाग्य 5 फरवरी को सूरज की तरह चमकेगा, जानिए मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल


इन सबके अलावा हादसे में एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हुआ है. मरने वालों में दो महिला सिपाही व एक अन्य पुरूष सिपाही शामिल हैं. यह घटना सफीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेहंदी खेड़ा पुल के बगल में हुई है. 


इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भी गहरे शोक में देखा गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की ऐसी दुखद मृत्यु के बाद वह पुलिसकर्मियों के घरवालों के साथ हैं. इसके साथ ही उन्नाव के जिला प्रशासन को हर तरह की मदद करने को कहा है और घायलों को भी पूर्ण उपचार देने को कहा है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.