नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना इलाके में कोयल बिगहा मोड के करीब मंदिर के सामने बाइक टकराने से तीन युवक की मौत हो गई, जिसमें से एक थर्ड जेंडर बताया जा रहा है. घटना रविवार की सुबह हुई है. यह हादसा सेल्फी लेने के चक्कर में हुआ हैं. इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बांगो बांध के हसदेव नदी में सेल्फी के चक्कर में टापू पर फंसे तीन दोस्त, डायल 112 की टीम ने बचाई जानकोरबा जिले के कटघोरा से बांगो बांध घूमने गए तीन युवक सेल्फी के चक्कर में टापू में फंस गए. डायल 112 की मदद से उन्हें रस्सी के सहारे बांध से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. अभी तीनों दोस्त सुरक्षित है. मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा के जेल बस्ती निवासी शुभम यादव, प्रभात और राजा जायसवाल गुरुवार को बांगो बांध घूमने गए थे.
यह भी पढ़ें : बिहार में हिरासत में युवक की मौत के बाद भीड़ ने थाने पर हमला किया
बांध का जलस्तर कम था, इसलिए तीनों दोस्त बीच नदी में सेल्फी लेने पहुंच गए. तभी अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और तीनों टापू पर ही फंस गए.बांगो बांध में फंस जाने की सूचना एक दोस्त ने डायल 112 को दी. जिसके बाद टीम घटना स्थल पर पहुंची. पहले बांध की जल स्तर को समझा, फिर एक छोर से दूसरे छोर पर रस्सी बांधी गई. उसके बाद एक-एक कर तीनों युवक को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. फिलहाल तीनों युवक सुरक्षित है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.