Story Content
भारत में कोरोना की तीसरी लहर लगभग खत्म हो चुकी है. दो महीने बाद पहली बार देश में 10 हजार से कम कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,013 नए मामले सामने आए और 119 संक्रमितों की मौत हुई. अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 16,765 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, यानी 8871 एक्टिव मामले कम हुए हैं. इससे पहले पिछले साल 29 दिसंबर को 9195 कोरोना केस आए थे.
India's daily cases drop below 10,000. The country reports 8,013 fresh #COVID19 cases, 16,765 recoveries, & 119 deaths in last 24 hrs.
— ANI (@ANI) February 28, 2022
Active case: 1,02,601 (0.24%)
Daily positivity rate: 1.11%
Total recoveries: 4,23,07,686
Death toll: 5,13,843
Total vaccination: 1,77,50,86,335 pic.twitter.com/Gl5wTCt1r6
कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल चार करोड़ 29 लाख 24 हजार 130 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 5 लाख 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 4 करोड़ 23 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या करीब 1 लाख है. कुल 2 लाख 2 हजार 601 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
कोरोना कुल मामले: 4 करोड़ 29 लाख 24 हजार 130
एक्टिव मामले: 1 लाख 2 हजार 601
कुल रिकवरी: 4 करोड़ 23 लाख 7 हजार 686
कुल मौतें: 5 लाख 13 हजार 843
कुल टीकाकरणः 177 करोड़ 50 लाख 86 हजार 335
Comments
Add a Comment:
No comments available.