कोरोना मामलों में आई बढ़ी गिरावट, दो महीने बाद पहली बार आए 10 हजार से कम कोविड केस

दो महीने बाद पहली बार देश में 10 हजार से कम कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,013 नए मामले सामने आए. वहीं इससे पहले पिछले साल 29 दिसंबर को 9195 कोरोना केस आए थे.

  • 852
  • 0

भारत में कोरोना की तीसरी लहर लगभग खत्म हो चुकी है. दो महीने बाद पहली बार देश में 10 हजार से कम कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,013 नए मामले सामने आए और 119 संक्रमितों की मौत हुई. अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 16,765 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, यानी 8871 एक्टिव मामले कम हुए हैं. इससे पहले पिछले साल 29 दिसंबर को 9195 कोरोना केस आए थे.


कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल चार करोड़ 29 लाख 24 हजार 130 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 5 लाख 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 4 करोड़ 23 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या करीब 1 लाख है. कुल 2 लाख 2 हजार 601 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.


कोरोना कुल मामले: 4 करोड़ 29 लाख 24 हजार 130

एक्टिव मामले: 1 लाख 2 हजार 601

कुल रिकवरी: 4 करोड़ 23 लाख 7 हजार 686

कुल मौतें: 5 लाख 13 हजार 843

कुल टीकाकरणः 177 करोड़ 50 लाख 86 हजार 335

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT