Hindi English
Login

विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई चेतावनी, अब भी सतर्क रहना जरूरी

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने अपनी नई नोटिस जारी करते हुये संसार के सभी लोगों की धड़कन को एकबार फिर से तेज कर दिया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 12 February 2022

देश में दिन प्रतिदिन कम होती जा रही कोविड के संक्रमितों की संख्‍या शायद आप सबको सुकून देने लायक लग रही होगी लेकिन विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने अपनी नई नोटिस जारी करते हुये संसार के सभी लोगों की धड़कन को एकबार फिर से तेज कर दिया है. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की एक प्रमुख विशेषज्ञ सौम्‍या स्‍वामीनाथन ने विश्व भर से अपील करते हुए कहा है कि आप में से जो भी लोग यह मानकर चिंतामुक्त हो चुके हैं कि कोविड से फैली यह महामारी अब पूरी तरह समाप्त हो गई है, यह बिल्कुल भी सही नहीं हैं. उन्‍होंने आगे कहा, हम सबके बीच में अभी भी कोरोना महामारी का कोई खात्मा नहीं हुआ है और अभी भी हम लोगों के बीच में कई और नये वैरिएंट्स का आना बाकी है.


Also Read: शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न कीजिये, बरसेगी महिमा


अब तक कोई सा भी देश कोविड से फैली महामारी के पूर्ण रूप से खात्‍मे की बात नहीं कर सकता है. और अब तक तो ये भी नहीं बता सकते हैं कि कोविड की ये महामारी कब और कैसे पूर्ण रूप से खत्म हो पायेगी. उन्‍होंने आगे कहा कि अभी इतनी जल्दी कोरोना के पूर्ण खात्‍मे की बात करना मुर्खतापूर्ण होगा. उन्‍होंने आगे बताया कि जिस तरह से डेल्‍टा के आने के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट ने आकर तबाही मचाई है उसी तरह अभी तो और भी कोरोना वैरिएंट का सामने आना बाकी है.


Also Read: इन राशि के लोगों को मिलेगी व्यापार में सफलता, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल


आगे उन्होंने कहा कि हम सब देख चुकें हैं कि अमेरिका और यूरोप को अंदर कोरोना ने किस प्रकार से तबाही मचाई थी. ऐसे में हम सबकी एक छोटी सी गलती एक बार फिर से मुश्किल दौर वापस ला सकती है. इसलिये हम सबको ध्यान रखना चाहिये कि अफ्रीकी देशों के 85% लोगों को अब तक कोविड वैक्‍सीन का एक भी डोज नहीं लग पाया है. कोरोना का नया वैरिएंट फैलने की स्थिति में काफी सहायक साबित हो सकता है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.