Hindi English
Login

कानपुर में घर में घुसकर लूटपाट कर महिला की ली जान

वह महिला जिसका नाम मधु था उसको मारने पीटने लगते हैं और साथ ही साथ अपनी लूट को अंजाम देते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 16 February 2022

कानपुर मे हत्या और लूटपाट का ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद आपका इंसानियत से भरोसा टूट जायेगा. कानपुर में हुआ कुछ यूँ कि बदमाश पहले महिला का दरवाजा खटखटाते हैं पूछने पर बताते हैं कि वे ड्राइवर हैं, जिसपर महिला बिना देर किये दरवाजा खोल देती है और फिर शुरू होती इंसानियत से यकीन कम कर देने वाली कहानी. घर के अंदर दाखिल होते ही ये दोनों बदमाश पहले तो महिला की नौकरानी सावित्री के हाथ पैर बाँधकर बाथरूम में बंद कर देते हैं 

यह भी पढ़ें:चन्नी के बयान के बाद, भाजपा और आप ने साधा निशाना


फिर वह महिला जिसका नाम मधु था उसको मारने पीटने लगते हैं और साथ ही साथ अपनी लूट को अंजाम देते हैं. सावित्री के मुताबिक मधु मरते दम तक बदमाशों से अपनी जान की भीख माँगती रहती है लेकिन वो उसको मार कर ही दम लेते हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि जब इन सब वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था उस समय महिला के फ्लैट के ऊपर वाले फ्लैट में उनकी बेटी अपने परिवार के साथ सो रही थी. खैर पुलिस हर एंगल से अपनी जाँच कर रही है और अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही वो किसी ना किसी नतीजे पर जरूर पहुँचेगें.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.