Hindi English
Login

आंधी-बारिश: आफत अभी बाकी, बारिश से बिजली व्यवस्था ध्वस्त

सोमवार की दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे के बाद मौसम अचानक करवट बदली. सुबह से धूप खिली थी लेकिन अचानक आसमान में काले बादल छा गए.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 24 May 2022

सोमवार की दोपहर में मौसम ने अचानक करवट बदल ली और आसमान में काले बादल छा गए. दिन में अंधेरा छाने की वजह से वाहन चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ा. इसी बीच झमाझम बारिश भी शुरू हो गई. बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने लगी जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन यह बारिश आफत बन गई. कई जगहों पर पेड़ गिर गए. एक सेमल का विशालकाय पेड़ अधिवक्ता की कार पर गिर गया. जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कई जगहों पर बिजली की लाइनें टूटने से बिजली गुल हो गई.

यह भी पढ़ें :   DA Update: सरकार ने इन रेलवे कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 14% की बढ़ोतरी की.

आपको बता दें सोमवार की दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे के बाद मौसम अचानक करवट बदली. सुबह से धूप खिली थी लेकिन अचानक आसमान में काले बादल छा गए. दिन में ही शाम का नजारा दिखने लगा, वाहन चालकों को लाइटें जलाकर वाहन चलाने पड़ रहे थे. यह बारिश करीब डेढ़ घंटे तक चलती रही.  शहर की चोक नालियों का पानी सड़कों पर भरने से आवागमन में दिक्कत हुई. उधर, बारिश व हवाओं के बीच कई जगहों पर पेड़ गिर गए. इससे आवागमन बाधित हो गया.

बारिश से बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई. कई जगहों पर बिजली की लाइनों पर पेड़ गिरने से बिजली के तार व खंभे टूट गए. करीब दो बजे के बाद बारिश थमी तब आवागमन शुरू हो सका. बारिश से गन्ना की फसल को जहां फायदा हुआ है वहीं जिन खेतों में धान की नर्सरी डालनी है उसको फायदा हुआ लेकिन कई फसलें पानी से तबाह हो गईं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.