Story Content
अरे अरे चौंकिये मत! जिस सुपरहीरो को आप नब्बे के दशक में टीवी पर देखते थे अब वो रूपहले परदे पर छा जाने को एकदम तैयार है. जी हाँ नब्बे के दशक का बच्चे, बूढ़े और सभी नवजवानों की आँखों का तारा, पूरे भारत का सुपरहीरो "शक्तिमान" अब फिर से लौट रहा है. इस बार हम सबका शक्तिमान टीवी पर नही बल्कि बड़े पर्दे पर धूम मचायेगा. मशहूर फिल्म समीक्षक तरूण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात को साझा किया है कि शक्तिमान अब जल्द ही बड़े पर्दे पर धूम मचाता दिखेगा.
यह भी पढ़ें:कार में माँ-बेटी को लिफ्ट देकर लड़की से की हैवानियत
पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी कि सोनी पिक्चर्स ने शक्तिमान के लेखक और इस किरदार को निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना से समझौते के बाद इस किरदार को बड़े पर्दे पर लाने की पूरी तैयारी कर ली है. जिसके बाद शक्तिमान पर बनने जा रही फिल्म का टीज़र भी रिलीज कर दिया गया है. टीज़र में शक्तिमान को अलग ही लुक में पेश किया गया है. खैर अभी यह साफ नही हो पाया है कि इस किरदार को मुकेश खन्ना ही निभायेंगे या कोई और.
Comments
Add a Comment:
No comments available.